जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 631 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

Nov 30, 2024 - 21:11
 0
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 631 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

जयपुर, 30 नवंबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी के आबकारी निरोधक दल ने अवैध शराब भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 631 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी  देविका तोमर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी निरोधक दल ने मालवीय नगर स्थित तरकरश लांच पर छापा मारा। वहां से विभिन्न ब्रांड की 459 बीयर (330 एमएल), 172 बीयर (275 एमएल) और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान जारी है।

कार्रवाई के दौरान आबकारी निरोधक दल जयपुर शहर दक्षिण-पूर्व की प्रहराधिकारी  ममता शार्दुल, पुलिस निरीक्षक  अशोक मीणा और  कार्तिक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।