प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्रता का निर्णय केन्‍द्र द्वारा किया जाता है -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Jul 19, 2024 - 22:34
Jul 19, 2024 - 22:35
 0

जयपुर, 19 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन की पात्रता का निर्णय केन्‍द्र सरकार द्वारा लिया जाता है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

 इससे पहले विधायक  श्रीचन्द कृपलानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रसोई गैस के कनेक्शन, ऐसी गरीब महिलायें जो उज्ज्वला कनेक्‍शन की पात्रता को पूरी करती हैं, को ही दिया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में जारी पात्रता एवं मापदण्‍डों की प्रति सदन के पटल पर रखी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।