पर्यटन विभाग में संवाद कार्यक्रम, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिए सुझाव
अलवर। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र प्रतिनिधियों और हितधारकों से सोमवार को पर्यटन कार्यालय में संवाद कार्यकम आयोजित किया गया। इसमें होटल क्षेत्र, पर्यटन गाइड, लोक कलाकारों , इतिहास एवं कला विशेषज्ञ आदि से विचार विमर्श कर उनके सुझाव संकलित किए गये।
सहायक निदेशक पर्यंटन विभाग ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के प्रथम चरण मे पर्यंटन व्यवसाय से जुड़े हुए प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को संकलित कर विभागीय स्तर पर भिजवाया जाएगा। वहीं आगे भी अलवर पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जाएगा। इसका उद्देश्य आगामी वर्षो में जिले के पर्यटन और हितधारकों को एक साथ जोड़कर कार्य करना है।
बैठक में इतिहास विशेषज्ञ हरिशंकर गोयल, पर्यटन व्यवसायी मनीष भाटिया, दशरथ सिंह, सरबजीत सिहँ, कैंपिंग साइट संचालक नितिन तवर, पर्यटन गाइड निरंजन सिहं, लोकेश खण्डेवाल ने जिले मे 2030 तक पर्यटन परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए। अलवर जिले में पर्यटन को प्रमुख क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के लिए होटल क्षेत्र, पर्यटन गाइड और लोक कलाकारों की भूमिका को प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गई।