पीएमओ को हटाने की मांग को लेकर धरना

सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा युवा मोर्चा ने राजकीय बगड़िया अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी को पद से हटाये जाकर अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच किए जाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मौसूण, पार्षद मनोज पारीक के नेतृत्व में पीएमओ को हटाने सम्बंधी नारेबाजी भी की गई। वहीं उपखंड अधिकारी को जिला कलक्टर के नाम दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य में भ्रष्टाचार, लोकार्पण कार्यक्रम में बिजली चोरी, लोकार्पण कार्यक्रम में निजी मेडिकल स्टोर के प्रचार जैसे गंभीर आरोपों की जांच के लिए टीम बनी है। लेकिन जांच के दौरान पीएमओ को पद से नहीं हटाया गया है, जिसके कारण निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ऐसे में हमारी मांग है कि पीएमओ को पद से हटाया जाकर जांच की जावे और हम लोगों केे बयान दर्ज किए जावें और दस्तावेजी साक्ष्य जांच में शामिल होकर सच्चाई सामने आनी चाहिए। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मौसूण ने बताया कि एक सप्ताह बीत गया और जांच टीम हम लोगों के बयान के लिए संपर्क नहीं कर रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि दोषियों को बचाने के प्रयास चल रहे हैं। अगर 18 जून दोषी लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है, तो 19 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा। वहीं धरने पर जिला प्रवक्ता विश्वदीपक काछवाल, पार्षद हरिओम खोड़, राहुल गुर्जर, महेश जोशी, पार्षद दीनदयाल पारीक, भाजपा नेता कमल दाधीच, हिमांशु भाटी, भंवरलाल गिलाण, शिवभगवान दर्जी, रामावतार सैनी, बृजेश शर्मा, हेमंत साखला, जुगल शर्मा, मनीष प्रजापत, दीपक कौशिक, मोहित बिनावरा, रमेश प्रजापत, पवन बिनावरा, पिंटू सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया।