किसानों की अनदेखी के कारण ही कांग्रेस का तिरस्कार हो रहा है - डॉ.जसवंत सिंह यादव

बहरोड़। भाजपा नेता मोहित यादव ने डॉ.जसवंत सिंह यादव पूर्व मंत्री, भाजपा के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के रिवाली, गुगडीया, माजरी खुर्द जैसे दर्जनों गांव की चौपालों पर जनसंवाद किया बातचीत के दौरान किसानों ने बहरोड़ विधायक और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ भारी आक्रोश जताया। उनका कहना था कि कांग्रेस मोबाइल बाँटने का ढोंग कर रही है पर हमारे फसल खराबे का मुआवजा देने की सोच भी नहीं रही। बहरोड़ विधायक ने बहरोड़ को अपराधियों का अड्डा बना दिया है जगह-जगह पानी भरा है, बिजली अक्सर गायब रहती है, गंदगी से बीमारियाँ फैल रही हैं, किसान असंतुष्ट हैं, युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं, आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कुल मिलाकर राजस्थान और ख़ासकर बहरोड़ की दुर्गति हो रही है इसलिए हमें इनसे छुटकारा चाहिए मोहित यादव ने कहा "जनकल्याण करना बहरोड़ विधायक और गहलोत सरकार की नीयत में ही नहीं है, न जनता से इन्हें कोई हमदर्दी है। आज जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां किसान ख़ुशहाल हैं, तरक्की कर रहे हैं पर कांग्रेस राज में हमारे राजस्थान के किसानों की दुर्दशा हो रही है डॉ. जसवंत यादव ने बताया कि "किसान भाइयों की अनदेखी के कारण ही लोग कांग्रेस का तिरस्कार कर रहे हैं और किसान हित से जुड़ी नीतियों और योजनाओं की पहल करने की वजह से ही सब तरफ भाजपा की जय जयकार हो रही है। इस दौरान मोहित यादव के साथ राम अवतार यादव, रामनरेश यादव जिला पार्षद, सुनील गुरु जी माजरी मंडल अध्यक्ष, नीरज यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष, संदीप मुन्ना महामंत्री, जितेंद्र महामंत्री, डॉ.जगत, अमित यादव, अविनाश मित्तल पंच और सोनू पंडत उपस्थित रहे।