उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने किया नामांकन दाखिल 

Oct 24, 2024 - 21:07
 0


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने कहा कि मैंने पिछले 15 वर्षों से झुंझुनूं की जनता के बीच रहकर एक आम कार्यकर्ता और पंचायत समिति सदस्य रहकर पूरी ईमानदारी से सेवा की चेष्टा की है। किसानों के मसीहा मेरे दादाजी पद्मश्री शीश राम ओला का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। पिताजी बृजेन्द्र सिंह ओला सहित सम्मानित साथियों के साथ झुंझुनूं के विकास की डोर को हम और मजबूत करेंगे। 
इस दौरान झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, विधायक श्रवण कुमार, विधायक भगवान राम सैनी, विधायक हाकम अली, विधायक पितराम काला, पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, खेतङी प्रधान मनीषा गुर्जर, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, झुंझुनूं सभापति नगमा बानो, अलसीसर प्रधान घाशी राम पूनिया व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।