राज्यपाल से कर्नल राजवर्धन की शिष्टाचार भेंट
जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)।कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार भेंटकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्यपाल को प्रदेशवासियों की तरफ से आगामी पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से प्रदेश के विकास और विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा की। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में हम सभी अंत्योदय से सर्वोदय के लक्ष्य साथ विकसित भारत, समृद्ध राजस्थान के नवनिर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।