ब्रजभूमि कल्याण परिषद ने, भगत सिंह सर्किल पर श्रमदान कर दिया राष्ट्रभक्ति एंव सेवा का दिया संदेश

अलवर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भगत सिंह चौराहा पर लगी हुई भगत सिंह की प्रतिमा का श्रमदान कर सफाई की गई और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर गीता परिवार के जिला अध्यक्ष अश्वनी जावली, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी, कैप्टन रमेश चौधरी, कैलाश चंद अग्रवाल, हरिओम सिंह नरूका, रजनीश बांगा, एडवोकेट दीपक गोयल नोटरी, आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता और स्वयंसेवक उपस्थित थे।