किसानों ने बिजली को मांग को लेकर किया 132 केवी जी एस एस पर घेराव
7 घंटे किया प्रदर्शन, डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी
बीदासर- श्रीडूंगरगढ़ रोड़ स्थित पुलिस थाने के सामने सोमवार को 132 केवी जीएसएस का सैकड़ो किसानों ने सात घन्टे तक बिजली की मांग को लेकर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार व डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने कहा कि पूर्व में डिस्कॉम के अधिकारियों ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे किसानों में आक्रोश है जिसके कारण खेतों में लाखों रुपए की मूंगफली की फसलें खराब हो रही। धरना स्थल पर निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सुचारू विधुत सप्लाई नही मिलती है तो धरना प्रदर्शन कर हाइवे को जाम करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस दौरान भाजपा नेता बीएल भाटी ने किसानों के बीच पहुंचकर समस्याऐं सुनी। वही विधुत विभाग के कार्यवाहक एक्सईएन उपेंद्र सोनी, सहायक अभियंता राजेश मीणा मौके पर पहुंचे और किसानों को विधुत सप्लाई मैनेज कर देने का आश्वासन दिया। इस दौरान जगदीश पोटलिया, धन्नाराम, जोधाराम पोटलिया, सुमेर मेघवाल, रतनाराम जाट, भोलूराम मेघवाल, रमेश नाथ, जमालदीन छींपा, नोरताराम भादू, हरिराम पोटलिया, अशोक, अमराराम मेघवाल, गोविंद, थानाराम दुदवाल, भुरनाथ सिद्ध, सुरेश जाट, गोपालराम, बनवारी प्रजापत, मनोज लूणा, रफीक साई, आसुराम, मोहन राम, बनवारी गौदारा, सत्यनारायण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।