जिला बनाने की मांग को लेकर बागरेचा ने लिया अनूठा संकल्प

सुजानगढ़ (नि.सं.)। कांग्रेस नेता विद्याप्रकाश बागरेचा अनूठे संकल्प पर हैं और पिछले करीब 50 दिनों से बिना जूते-चप्पल के ही भरी दुपहरी में आम रास्तों पर मिल जायेंगे। दरअसल उन्होंने ऐसा जिले की मांग को लेकर संकल्प कर लिया है कि जब तक सरकार सुजला क्षेत्र को जिला घोषित नहीं कर देती, तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। विद्याप्रकाश बागरेचा ने बताया कि 20 अप्रेल को शास्त्री प्याउ से लेकर गांधी चौक तक कनक दंडवत् यात्रा की। महापुरूष लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति के सामने से शुरू करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कनक दंडवत जिले की मांग को लेकर किया और उसके बाद मैंने यह संकल्प लिया। बागरेचा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वो जल्द से जल्द सुजला क्षेत्र को जिला घोषित करे।