कच्चा बस स्टैंड पर ऑटो चालक को ऑटो में मिला सामान से भरा बैग, ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को किया सुपुर्द

सरदारशहर। शहर के कच्चा बस स्टैंड पर मंगलवार को एक ऑटो चालक को अपने ही ऑटो में एक काले कलर का सामान से भरा हुआ बैग मिला। बेग को देखा तो बैग की चेन पर ताला लगा हुआ था। जिससे यह पहचान कर पाना असंभव था कि इस बैग का मालिक कौन है। जिसके बाद ऑटो चालक वार्ड 5 निवासी प्रकाश गुर्जर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बेग को यातायात पुलिस के कॉन्स्टेबल विक्रम दान के सुपुर्द कर दिया। यातायात पुलिस के कॉन्स्टेबल विक्रम दान ने बताया कि ऑटो चालक प्रकाश गुर्जर के अनुसार वह घंटाघर से ऑटो में सवारियां बैठाकर कच्चा बस स्टैंड आया था। इस दौरान किसी सवारी का बैग ऑटो में ही रह गया। जब ऑटो चालक ने इस बैग को देखा तो काफी देर तक बैग मालिक का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन उस दौरान कोई भी वापस बैग लेने नहीं आया। बैग के चैन पर ताला लगा होने के कारण यह भी पता लगाना मुश्किल है कि बैग के अंदर क्या सामान भरा हुआ है। वहीं कॉन्स्टेबल विक्रम दान ने बताया कि जिस किसी का भी यह बैग है वह पुलिस थाने में आकर अपनी बैग प्राप्त कर सकता है। कॉन्स्टेबल विक्रम दान ने ईमानदारी का परिचय देने वाले ऑटो चालक प्रकाश गुर्जर की इमानदारी की प्रशंसा की।