विधानसभा अध्यक्ष का उदयपुर दौरा: अगले सत्र से विधानसभा होगी पेपरलेस

Jun 23, 2024 - 21:49
 0

जयपुर, 23 जून। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार को उदयपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। श्री सुंदर सिंह भंडारी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए पहुंचे देवनानी का सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने स्वागत किया। 

देवनानी ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान है और उनका सादगीपूर्ण जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। 

अगले सत्र से विधानसभा पूरी तरह पेपरलेस होने जा रही है। इसके लिए वन नेशन - वन एप्लीकेशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ है। योजना पर 12 से 14 करोड़ रुपए का व्यय होगा और विधायकों के लिए लैपटॉप सेटअप लगाए जाएंगे, जिससे प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे। 

देवनानी ने कहा कि कार्यपालिका की विधायिका के प्रति जवाबदेही तय करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि विधायकों को प्रश्नों के उत्तर समय पर मिल सकें। पहली बार एक जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है। विधानसभा के म्यूजियम में मेवाड़ और मारवाड़ के शूरवीरों का उल्लेख नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पांच इतिहासकारों की कमेटी गठित की गई है जो इन शूरवीरों की गाथाओं का अंकन करेगी।

देवनानी की जयपुर रवानगी के समय सर्किट हाउस में कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।