प्रशासनिक सुधार विभाग ने किया सांभरलेक में आकस्मिक निरीक्षण, 71 कार्मिक नदारद मिले, मचा हड़कंप

जयपुर टाइम्स
सांभरलेक। सरकारी कार्यालयों को आरामगाह समझकर गायब होने वाले साहबों की खुमारी बुधवार को उतर गई है और अब उनकी अब खैर नहीं है। राज्य सरकार के निर्देश पर सांभरलेक उपखंड क्षेत्र में निरीक्षण के लिए आई प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग शासन सचिवालय जयपुर की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो 71 कार्मिक नदारद मिले। गौरतलब है कि कलाराम मीणा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य शासन सहायक सचिव सूर्य बहादुर वर्मा, अनुभागाधिकारी मांगीलाल मीणा, निरीक्षण अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा, हेमपाल गुर्जर, मोहम्मद वकील ने बुधवार सुबह 9.40 बजे से 10 बजे तक जिला, उपखंड, तहसील स्तर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड स्तर पर अवस्थित कार्यालयों की संधारित 12 उपस्थिति पंजिकाए मौके पर ही जब्त की गई। उक्त कार्यालयों के कुल 15 राजपत्रित अधिकारियों में से 10 व 140 अराजपत्रित कार्मिकों में से 61 कार्मिक अनुपस्थित मिले। प्रतिशत की दृष्टि से देखा जाए तो 67 प्रतिशत राजपत्रित और 44 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट बनाकर उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएगी। नगर पालिका सांभरलेक के विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व विविध लम्बित प्रकरणों का भौतिक निरीक्षण किया गया।