चारणवासी में करंट से मौत मामला, प्रशासन ने दिखाई मुस्तैदी 

Oct 13, 2024 - 21:16
 0

मृतक आश्रित को मिलेगी 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, समझाइश के बाद धरना समाप्त 
जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। मलसीसर के चारणवासी में ट्रक के करंट के तार की चपेट में आकर आग लगकर जलने से व्यक्ति की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से कल दोषी कार्मिकों को निलंबित व एपीओ किया था। वहीं शनिवार को एडीएम अजय कुमार आर्य व एसडीएम हवाई सिंह यादव राजकीय बीडीके अस्पताल में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से समझाईश की। दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि इस मामले में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (विद्युत विभाग) से परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, वहीं मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी 5 लाख रुपए व 5 लाख रुपए की अन्य सहायता यानी कुल 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पालनहार योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी परिजनों को तुरंत प्रभाव से दिलवाया जाएगा। साथ ही मृतक के आश्रित परिजन को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। प्रशासन ने धरनार्थियों से समझाइश कर धरना उठाने की अपील की है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।