विद्यालय विकास व नामांकन वृद्धि पर सेमिनार

Mar 8, 2025 - 21:37
 0
विद्यालय विकास व नामांकन वृद्धि पर सेमिनार


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा(निस)। राजकीय विद्यालयों के भौतिक व शैक्षिक विकास और आगामी सत्र में नामांकन वृद्धि के लिए शिक्षा विभाग झुन्झुनू के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को नानी बाई राबाउमावि मण्डावा में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा झुन्झुनू ने अपने अनुभवों के आधार पर प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया कि जमाने से अलग दिखना है तो अलग हटकर मेहनत से काम करना होगा।
भामाशाहों व अभिभावकों से लगातार संपर्क व समन्वय से विद्यालयों में बेहतर विकास किया जा सकता है। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए सुशीला महला उप प्रधानाचार्य डाइट झुन्झुनू ने बालिका विद्यालयों में अध्यापकों की विशेष जिम्मेदारी समझाते हुए न केवल शैक्षिक विकास बल्कि संस्कारी शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर कमलेश तेतरवाल व सुशीला महला की जिला शिक्षा अधिकारी पद पदोन्नति पर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। सेमिनार में नव पदोन्नत प्रधानाचार्य अलका श्योराण, उपप्रधानाचार्य अरुणा शर्मा सहित नानी बाई बालिका उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक दोनो विद्यालयों के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य उर्मिला झाझड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।