एडीजी क्राईम राहुल प्रकाश ने किया घटनास्थल का दौरान, पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग

एडीजी क्राईम राहुल प्रकाश ने किया घटनास्थल का दौरान, पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग के मामले में एडीजी क्राईम राहुल प्रकाश सुजानगढ़ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी राजेश मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने राहुल प्रकाश को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद राहुल प्रकाश पीड़ित पवन सोनी के घर भी गए, जहां पर उन्होंने घटना से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एडीजी क्राईम ने सदर पुलिस थाने में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएसपी रामप्रताप विश्नोई सहित अनेक स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं एडीजी क्राईम से मीडिया से बात करने से मना कर दिया। 

दिन भर रहे शहर के बाजार बंद - 
 इधर घटना के विरोध में सुजानगढ़ में बाजार बंद रहे। सुबह से ही स्वतः स्फूर्त बाजार बंद नजर आये। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाये। दूसरी ओर आक्रोशित स्वर्णकार समाज के लोगों और व्यापारियों ने घंटाघर से लेकर उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली और राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यालय पहुंचने के बाद एएसपी नरेंद्र शर्मा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष अरविंद सोनी, बुद्धिप्रकाश सोनी, विजय चौहान, एडवोकेट मनीष दाधीच, नेता प्रतिपक्ष नगरपरिषद जय श्री दाधीच, पार्षद दीनदयाल पारीक सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारी और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। 

तीन लोगों को पुलिस ने किया नामजद -  
 इस मामले में पुलिस ने काफी अहम खुलासे किए हैं। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद मौके से पकड़े गए आरोपी तेजपाल मेघवाल निवासी गांव लोढ़सर से पुलिस ने काफी सघन पूछताछ की है। जिसके बाद लाडनू तहसील के गांव मालासी के दो युवकों के नाम सामने आये हैं। डीएसपी ने बताया कि गोपालदान और लिखमाराम नाम के युवक इस फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिनको ट्रेस किया जा रहा है। 

पुलिस की टीमें लगी हैं आरोपियों को पकड़ने में - 
 डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं और दोनों युवकों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। डीएसपी ने बताया कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जा सकता है।