आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली की लाइन हटाने की मांग

Nov 28, 2024 - 21:47
 0
आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली की लाइन हटाने की मांग

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तेवड़ी में आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन को शिफ्टिंग करवाने के लिए 2 साल पूर्व 94 हजार रुपए की राशि जमा करवाने के बाद भी लाइन शिफ्टिंग नहीं होने को लेकर तेवड़ी के धनराज शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत कर व्यवस्था की मांग की है। धनराज शर्मा ने बताया कि आवासीय कालोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन के शिफ्टिंग चार्ज लगभग 2 वर्ष पूर्व 94 हजार रुपए जमा करवाने के बाद भी लाइन शिफ्ट नहीं की जा रही है। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित संपर्क पोर्टल पर शिकायत राहत देने की मांग की है, लेकिन अभी तक समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली निगम द्वारा संपर्क पोर्टल पर विवाद के कारण लाइन शिफ्ट नहीं होना बताकर इतिश्री की जा रही है। अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की। इधर सहायक अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।