जयपुर में 5 मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ में शामिल होने के लिए बनाई कमेठी, बड़ी संख्या में महाकुंभ में शामिल होंगे समाज के लोग

सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड पर स्थित जाट विकास संस्थान में जाट समाज की बैठक संस्थान के अध्यक्ष सोहनलाल जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 5 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाले जाट महाकुंभ में भाग लेने को लेकर की जा रही तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जाट समाज के दो हजार व्यक्तियों के जाट महाकुंभ में भाग लेने का लक्ष्य तय किया गया। जाट महाकुंभ में भाग लेने को लेकर अलग-अलग बसों का रूट तय कर कमेटियां गठित की गई। गठित कमेटी सारी व्यवस्थाएं संभालेगी। जाट महाकुंभ में भाग लेने वालों के खाने, रहने, आने-जाने की सारी व्यवस्था कमेटियां करेगी। बैठक में जाट महाकुंभ के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया। जाट महाकुंभ में शासन में भागीदारी, राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, आपसी भाईचारा कायम करना आदि विषयों पर मंथन होगा। इस मौके पर रामरतन सिहाग, धर्मेंद्र बुडानिया, नगर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी, पूर्व मंडी चेयरमैन इद्राज सारण, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, ईश्वरराम डूडी, एडवोकेट महेंद्र सींवर, रामजस चाहर, डॉ सत्यनारायण, सीताराम हुड्डा, प्रभुदयाल सिहाग, प्रशांत चाहर, राजेंद्र धीधवाल, विशाल जाखड़, भंवरलाल पांडर, देवीलाल भाकर, महावीर सुंडा, रतीराम सारण, सुरेंद्र डूडी आदि उपस्थित रहे।