सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत

Feb 23, 2023 - 14:38
 0
सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ सालासर रोड़ पर स्थित गांव लोडसर के पास एक निजी बस ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई देवीसिंह ने बताया कि मेरा भाई महेंद्रसिंह चैहान (36) पुत्र मन्ने सिंह चैहान सीकर टेंपो का सामान लेने गया था। जो सीकर से बाईक पर वापस लौट रहा था। लोढ़सर गांव के पास बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार, नवरतन बिजारणिया की सहायता से बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही करेगी। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।