3 महीनों से भुगतान नहीं मिलने पर महिला कर्मचारियों ने नगर परिषद के आगे किया प्रदर्शन, आयुक्त ने 3 दिन में भुगतान देने का दिया आश्वासन 

3 महीनों से भुगतान नहीं मिलने पर महिला कर्मचारियों ने नगर परिषद के आगे किया प्रदर्शन, आयुक्त ने 3 दिन में भुगतान देने का दिया आश्वासन 

सरदारशहर। नगरपरिषद के आगे सोमवार को शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत कार्य कर रही महिला कर्मचारियों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 50 से अधिक महिला कर्मचारियों ने नगरपरिषद के आगे प्रदर्शन करते हुए बताया कि पिछले 3 महीने से हमारा भुगतान बकाया चल रहा है। जिस कारण हमें अपने परिवार का पालन पोषण करने में अनेक परेशानियां हो रही है। भुगतान की मांग करते हैं तो अधिकारी गोलमाल जवाब देते हैं। महिलाओं की शिकायत पर आयुक्त डूडी ने 3 दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद फिलहाल महिला कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त करते हुए 3 दिन बाद भुगतान नहीं मिलने पर दुबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। नगर परिषद में उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा ने कहा कि तपती धूप में महिलाएं परिवार को छोड़कर शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व सौंदर्यकरण का कार्य करती है। बावजूद इनको भुगतान नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ओझा ने कहा कि अगर 3 दिन में महिला कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिला तो वो भी इनके साथ नगर परिषद के आगे धरने पर बैठेंगे।