ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने आग पर काबू पाया

नीमकाथाना पाटन,(निंस)। पाटन तहसील के निकटवर्ती गांव बोपिया की पहाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसमें
नगरपालिका से फायर ब्रिगेड के साथ काफी समय के प्रयास से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना पाकर सरपंच सुनील कुमार मेहरड़ा बोपिया ने प्रशासन को सूचित किया। जिसमें मौके पर पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार,छाजाकीनांगल हल्का पटवारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस थाना पाटन से अधिकारी मौके पर पहुंचे। नीमकाथाना नगरपालिका से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर विजेन्द्र कुमावत, हंसराज गुर्जर, सरजीत हथवाला, सुनील हथवाला, राकेश गुर्जर, वेदप्रकाश,ओमेश्वर, अमित, रामवतार मास्टर, देवकरण मास्टर, हेमराज महरडा, राजेन्द्र शर्मा,अजय पहलवान, मामराज महरडा, सुनील महरडा,रामभजन,भरतलाल जीनर, सुरेन्द्र महरडा, तथा गांव की अनेक महिलाएं,बच्चे, सभी ने प्रशासन की सहायता से आग पर काबू पा लिया।