वार्ड न. 47 के लिए शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ 78 प्रतिशत मतदान....

May 8, 2023 - 15:56
 0
वार्ड न. 47 के लिए शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ 78 प्रतिशत मतदान....


5 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
सुजानगढ़ (नि.सं.)। नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड न. 47 के लिए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। बाल भारती विद्यापीठ स्कूल में दो बूथों पर यह मतदान सम्पन्न हुआ है। सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रो पर लोग आना शुरू हो गए। जिसके बाद दोपहर तक मतदाताओं की कतार दोनों मतदान केंद्रो पर नजर आने लगी। दोपहर में उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का संतोष जाहिर किया। दूसरी ओर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मतदान केंद्र के अंदर और बाहर तैनात रहा। वहीं भाजपा से गंगाधर लाखन, कांग्रेस से प्रत्याशी पुष्पा देवी, आरएलपी से रतनलाल नायक, निर्दलीय रेंवतराम पंवार, अरविंद विश्वेंद्रा मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मान मनुहार करते नजर आये। वहीं मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित तिराहे पर कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी नेताओं का जमावड़ा सा लगा रहा। कांग्रेस से बात करें तो सभापति सहित अनेक पार्षद, भाजपा से बीएल भाटी, नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच सहित अनेक नेता मौजूद रहे। इसी प्रकार सीताराम नायक सहित अनेक आरएलपी नेता भी नजर आये। 
 शाम पांच बजे तक 1411 मतदाताओं में से 1108 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 78 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।