ग्राम पंचायतों में जल कनेक्शन के ले रहे पैसे गांवों में चर्चा

पाटन,(निंस)। पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले कई गांव में जल विभाग द्वारा जल उपलब्ध कराने के लिए कनेक्शनों के पैसे लिए जा रहे हैं। जिसमें अलग-अलग ग्राम पंचायतों की अलग-अलग रसीदें काट जा रही हैं लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है लोग जानने के उत्सुक हैं कि यह रसीद किस लिए है और यह पैसे कहां जमा होंगे। इसके लिए जयपुर टाइम्स के संवादाता ने विभागीय अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह सारे पैसे ग्राम पंचायतों में जमा होंगे। जिसकी जानकारी तहसील के विकास अधिकारी को है। हमारे पास लिखित में आदेश है सरकारी आदेश के अनुसार इसमें लागत का 5 प्रतिशत ग्राम पंचायत के अंदर लेने वाले कनेक्शन मालिकों से वसूल किए जाएंगे।जो किस्त के अनुसार लिए जा रहे हैं जबकि टोटल राशि 1352 रुपए है डेजर्ट होने की वजह से फिलहाल ₹500 में ही कनेक्शन किए जा रहे हैं है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत द्वारा कोई रसीद नहीं छपवाई गई है ना ही कोई रसीद ग्राम पंचायत द्वारा काटी जा रही है।
कृष्ण कुमार,विकास अधिकारी, बिहार
यह सभी पैसे ग्राम पंचायतों के खाते में जमा किए जाएंगे इसका हमारे पास लिखित में आदेश है ग्राम पंचायतों के सीनियर अधिकारियों को इस चीज का पता है लागत की 5% राशि उस ग्राम पंचायत से ली जाएगी ग्रामीण होने की वजह से ₹500 की रसीद काटी जा रही है रसीद तो अधिक पैसे की है।
देवेंद्र,जल विभाग एईएन, नीमकाथाना