ग्राम विकास अधिकारियों का धरना जारी, महंगाई राहत कैंप में अटके काम

सरदारशहर। शहर के पंचायत समिति के आगे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन को लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता होने के बाद राजस्व कर्मचारी काम पर लौट गए। वहीं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सरकार की वार्ता सफल नहीं होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं। महंगाई राहत कैंप में ग्राम विकास अधिकारियों के नहीं पहुंचने से इनके द्वारा जो आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना है वह काम पूरी तरह अटक गए। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि लूणाराम सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगों पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। जिससे हमारे द्वारा महंगाई राहत शिविर का पूरी तरह बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जब तक हमारी मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा। हमारा धरना जारी रहेगा। धरने पर मनोज मेघवाल, दिलीप सारण, हनुमान सिंह ओला, प्रदीप सिंह शेखावत, मुखराम भांभू, हरिराम शर्मा, महेंद्र सिंह राजवी, हरलाल सुंडा, धेलूराम स्वामी, ओम प्रकाश स्वामी, महेंद्र सुथार, महेंद्र मीणा, सोहनलाल मेघवाल सहित ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया।