बिना बेरीकेट्स लगाये वाहन चैकिंग, लापरवाही से हुआ सड़क हादसा, सवा घंटे तक हाईवे जाम

Mar 17, 2023 - 15:10
 0
बिना बेरीकेट्स लगाये वाहन चैकिंग, लापरवाही से हुआ सड़क हादसा, सवा घंटे तक हाईवे जाम


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव ठरडा के बाहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे संख्या 58 पर डीटीओ की चेकिंग के दौरान दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसके बाद गुस्साए वाहन चालकों ने सड़क जाम लगा दिया। वहीं वाहन चालक प्रताप सिंह ने बताया कि उसकी गाड़ी को रोका गया और कागज पूरे दिखाने के बावजूद भी 5000 मांगे गए। जिस पर 2000 में मामला रफा-दफा हो गया था और मैं दो हजार की रिश्वत दे रहा था। तभी सामने की साइड से एक दूसरा ट्रक आया जिसने डीटीओ की कार को बचाने के चक्कर में मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसमें डामर के भरे ड्रम सड़क किनारे बिखर गए और 2 लोग घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे से गुस्साए वाहन चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कई किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। 
 सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के सीआई मुकुट बिहारी, सदर थाने के सीआई मनोज कुमार मुंड मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। लेकिन समझाइश कामयाब नहीं हो सकी। वाहन चालकों का गुस्सा है कि डीटीओ की कारगुजारी के चलते वाहन चालकों को रोज रोज दिक्कतें होती हैं और कई बार दुर्घटनाएं होती है। जिसके चलते वाहन चालकों में काफी आक्रोश है। आखिरकार मौके पर डीटीओ राजेश स्वामी खुद पहुंचे और वाहन चालकों को आश्वासन दिया कि भविष्य में बेरिकेट्स लगाकर वाहन चैक किए जायेंगे और वाहन को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के प्रयास किए जायेंगे। तब जाकर वाहन चालक शांत हुए और करीब सवा घंटे बाद सड़क जाम खुला। 
 वहीं डीटीओर ने बताया कि अभी मार्च एंडिंग चल रही है और टारगेट्स क्लीयर करने के लिए चालान काटने पड़ते हैं। क्योंकि प्रतापसिंह की गाड़ी डबल थी, इसलिए पांच हजार का चालान बनता है, लेकिन वो दो हजार के लिए माना, तो चालान काटना जायज है। वरना सरकार द्वारा राजस्व एकत्रित करने के टारगेट्स पूरे नहीं हो पाते, ऐसे में चालान काटना हमारी मजबूरी है। वहीं डीटीओ के आश्वासन के बाद मौके पर यातायात बहाल हो गया और वाहन चालके अपने रास्ते चले गए। पुलिसकर्मियों ने शाम करीब सवा पांच बजे यातायात बहाल करवाया। दूसरी ओर बताया गया कि दो लोग घायल होकर बगड़िया अस्पताल पहुंचे थे, वो नशे में थे और प्राथमिक उपचार करवाकर दोनों अस्पताल से रफू चक्कर हो गए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।