उपनिदेशक ने आयुर्वेदिक औषधालय का  आकस्मिक निरीक्षण कर औषधालय में वृक्षारोपण किया

Jul 18, 2024 - 21:50
 0

 सुमेरपुर  18/07/2024।
आयुर्वेद विभाग पाली के उपनिदेशक डॉक्टर बजरंग लाल शर्मा ने गुरूवार को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोलीवाडा,का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपनिदेशक शर्मा चिकित्सा अधिकारियों प्रभारियों डॉक्टर राजेश कुमार को अधिक से अधिक मरीज को उपचार से लाभान्वित  करने के निर्देश दिए।  राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोलीवाडा के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय आयुर्वेदिक ओषालय में उपलब्ध औषधीय की विस्तार से जानकारी लेते हुए रिकॉर्ड रजिस्टर ,ओपीडी रजिस्टर, की जांच की। औषधालय परिसर में लगे हर्बल गार्डन सहित औषधिय पौधो की वर्षा ऋतु मे सार संभाल  संबंधित डॉक्टर राजेश कुमार एवं कंपाउंडर लक्ष्मी चंद पालीवाल से जानकारी ली ।उपनिदेशक डॉक्टर शर्मा ने स्थानीय चिकित्सालय के महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी एवम् पुरूष योग प्रशिक्षक दिव्य प्रताप सिंह से योगा अभ्यास सबंधित फिडबेक लिया और अधिक से अधिक ग्रामीण महिला एवम् पुरुषो को योगा अभ्यास करवाने के निर्देश दिए। स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोलीवाडा के हर्बल गार्डन में  उपनिदेशक डा शर्मा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । उपनिदेशक डॉ शर्मा ने आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, कंपाउंडर लक्ष्मीचंद पालीवाल एवं योग प्रशिक्षकों सगीता कुमारी व पुरूष योग प्रशिक्षक दिव्य प्रताप सिंह की कार्य व्यवस्था देखकर खुशी व्यक्त की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर्षवर्धन राठौर एवं ललित राठौर सुमेरपुर का सहयोग रहा ।इस से पूर्व सुमेरपुर ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय  सुमेरपुर, नौवी,भारुंदा एवम् पालड़ी थाना का भी  निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।