टीम उड़ान की अनुठी पहल

Feb 20, 2023 - 15:45
 0
टीम उड़ान की अनुठी पहल

जले हुए पौधो को हटा कर नए पौधे लगाए

सीकर। शहर को हरा भरा रखने के लिए एक नई पहल करते हुए टीम उड़ान की ओर से नवलगढ़ पुलिया वाली रोड़ पर जले हुए पौधो को हटा कर नए पौधे लगाए गए।
टीम के लोगो ने गमलों में से कचरा और खराब दूब को निकल कर उन प्यारे पौधो वो नया जीवन देने का प्रयास किया।   टीम की ओर से  रोड़ के पौधो में पानी के टैंकर से पानी दिया गया। इस दौरान टीम के 
 अभिषेक गडवाल,हर्षित गोदारा, संदीप सुंडा, प्रदीप डूकिया,अमित मील, प्रियांशु चौधरी, अभिषेक सारण, राहुल सागर, दीपक बगरिया, शुभम मील, नीतीश,सुजल, इंद्रजीत गोदारा  ने सेवा कार्यों में अपना योगदान दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।