ट्रेन में फंसी युवती, ट्रेन को आगे-पीछे करके एक घंटे बाद निकाला शव

Nov 20, 2024 - 19:58
 0
ट्रेन में फंसी युवती, ट्रेन को आगे-पीछे करके एक घंटे बाद निकाला शव


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। झुंझुनूं में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। ट्रेन चपेट में आकर युवती इंजन के पास फंस गई जिससे काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजनों के मुताबिक युवती डिप्रेशन में थी। वह अविवाहित थी और घर पर ही रहती थी। दरअसल, झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के नजदीक मंगलवार रात मोनिका (20) पुत्री सांवरमल की ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन के लोको पायलट को जब यह अहसास हुआ कि ट्रेन ने नीचे कुछ आ गया है तो उसने ट्रेन रोक दी। गार्ड ने नीचे उतरकर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। इसके बाद ट्रेन को थोड़ा पीछे लिया तो इंजन के पास युवती का शव फंसा हुआ दिखा। फिर ट्रेन थोड़ा आगे लेकर करीब पांच सौ मीटर पीछे लेने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। बुधवार को पुलिस ने मृतक का राजकीय बीडीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका शहर के वार्ड 23 खटिकों का मोहल्ला निवासी मोनिका (20) पुत्री सांवरमल थी। वह मंगलवार रात को गुढ़ा फाटक से पहले रेवाड़ी से सीकर जाने वाली ट्रेन के आगे आ गई थी। इससे उसकी मौत हो गई। शव बुरी तरह से फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही।
एएसआई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण ट्रेन के नीचे आने से हादसा हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम कराकर शव सौंप दिया है। मृतका अविवाहित थी और घर पर ही रहती थी। घटनाक्रम के दौरान लड़की के परिजनों के साथ मौजूद रहे स्थानीय पार्षद विजेंद्र लाम्बा ने बताया कि मोनिका के पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां गृहिणी है। तीन भाई-बहनों में मोनिका सबसे बड़ी थी और बहन-भाई उससे छोटे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।