नगर परिषद् में टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव सम्पन्न

Aug 2, 2023 - 15:48
 0
नगर परिषद् में टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव सम्पन्न


चूरू नगर परिषद में बुधवार को टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें संजय कुमार सैनी, शोभा देवी व शुभकरण सैनी टाउन वेंडिंग कमेटी चूरू के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए। जिसमें संजय कुमार को 241 मत, षुभकण सैनी को 250 मत, षोभा देवी को 219 मत व मंगेज गिवारियां को सबसे कम 92 मत मिले। निर्वाचन के पश्चात सभापति पायल सैनी, एसडीएम आई ए एस सक्षम गोयल ने नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र सोपें। इस अवसर पर सभी विजेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर थड़ी व ठेला मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, जिला महामंत्री कमल कुमार काछवाल, यूनियन के वरिष्ठ सदस्य मुकेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, पंकज सैनी, गोपी तंवर, आनंद शर्मा, श्यामलाल, रवि सैनी, विजेश सैनी, पवन सैनी, नरेश, सलीम गोरी, राहुल, योगेश शर्मा, विक्रम सैनी, जितेंद्र, राकेश, रविंद्र, अतुल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात विजेता प्रत्यासियांे का नगरपरिषद् से पंखा सर्किल तक डीजे के साथ विजय जुलुस निकाला और एक दूसरे के गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुषी का ईजहार किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।