राज्य सरकार किसानों को कर रही भ्रमित, बीमा कम्पनियों को दे रही है लाभ सर्किट हाउस में सांसद राहुल कस्वां ने की प्रेस वार्ता

Jun 9, 2023 - 16:38
 0
राज्य सरकार किसानों को कर रही भ्रमित, बीमा कम्पनियों को दे रही है लाभ सर्किट हाउस में सांसद राहुल कस्वां ने की प्रेस वार्ता


चूरू। स्थानीय सर्किट हाउस में  फसल बीमा क्लेम को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। सांसद कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार की है। इस योजना पर हर राज्य की सरकार को किसानों के हितों में रखकर पूरा करना होता है। जबकि राजस्थान सरकार ने राजस्थान में हनुमानगढ़ व बारां में जिले में फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग से क्लेम दिया जा चुका है। बाकी जिलों को वंचित कर रखा है। राज्य सरकार ने किसानों को सेटेलाईट से क्रॉप कटिंग से फसल बीमा क्लेम देने की रट लगा रखी है। जिससे भोलेभाले किसान को नुकसान होता है। राज्य सरकार ने किसानों को भ्रमित कर रखा है। राज्य सरकार तो सिर्फ बीमा कंपनियों को लाभ दे रही है। बीमा कंपनिया इस योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार कर रही है। सांसद ने बताया कि सरकार बीमा कंपनियों को तो कुछ कह नहीं रही हैं। बल्कि सरकार किसानों को सेटेलाईट से क्रॉप कटिंग से फसल बीमा का क्लेम  देने पर जोर दे रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक पींचा, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी व भाजपा नेता मुरलीधर सैनी आदि मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।