पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक जने को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को किया जप्त      

Mar 11, 2023 - 15:59
 0
पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक जने को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को किया जप्त      

             फुलेरा( राजकुमार देवाल) स्थानीय पुलिस ने नकबजनी करने के मामले मे एक जने को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की है । थानाधिकारी हनुमान सहाय यादव ने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार व मुख्यालय की ओर से जिले मे नकबजनी,चोरी की रोकथाम एव बदमाशो की धरपकङ व अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा दूदू ,वृताधिकारी वृत जोबनेर अतिरिक्त चार्ज वृत मुकेश चौधरी सांभरलेक के निर्देशन मे स्वयं थानाधिकारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम ने 21 फरवरी 2023 को माच्छरखानी मे स्थित बी आर इण्डियन आंयल पैट्रोल पम्प पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि के समय नकबजनी की वारदात कर पैसे चोरी कर ले जाने के दर्ज प्रकरण मे अनुसंधान शुरू कर प्रकरण की गम्भीरता के मध्यनजर रखते हुये सी सी टीवी फुटेज चैक किये जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सुरेश उर्फ गुल्ला बावरिया पुत्र स्वर्गीय गोपाल उर्फ हनुमान जाति बावरिया आयु 20 साल निवासी सुखालपुरा थाना रेनवाल हाल निवासी गजाधरपुर थाना कालवाड को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर अनुसंधान शुरू किया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृति का है जिससे और भी वारदात खुलने की सम्भावना है ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।