जिसने मेरा बुरा किया उसका भगवान बुरा करेगा-प्रधान माया गुर्जर

Feb 24, 2023 - 16:46
 0
जिसने मेरा बुरा किया उसका भगवान बुरा करेगा-प्रधान माया गुर्जर


ट्रेप मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद प्रधान माया गुर्जर ने पंचायत समिति के कार्य शुरू किए

 उडापुरवाटी पंचायत समिति प्रधान माया गुर्जर ट्रेप मामले से जमानत पर रिहा होने के बाद शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यालय में विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रधान की  कुर्सी ग्रहण कर पंचायत समिति के कार्य सुचारू रूप से शुरू किए।गौरतलब है कि करीब 1 महीने पूर्व एसीबी की टीम ने  प्रधान के देवर से ठेकेदार के बिल पास करवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था। ओर उस वक्त प्रधान माया गुर्जर व पंचायत समिति सदस्य प्रधान के चेम्बर में बैठे थे अचानक एसीबी की टीम ने प्रधान को भी चेम्बर से गाड़ी में बिठा कर थाने ले गई थी। जिसके बाद प्रधान समर्थकों व पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी ने थाने के बाहर राज्यमन्त्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर कहा की प्रधान माया गुर्जर निर्दोष है उसको इस मामले में राजनीतिक द्वेषता के कारण फसाया जा रहा है। तभी थाने में राज्यमन्त्री राजेन्द्र सिंह गुढा भी एसीबी के अधिकारियों से बात कर रहे थे कि प्रधान सीधी साधी है इसको पैसे से ओर राजनीतिक से कोई मतलब नही है। परन्तु एसीबी की टीम ने सबूत होने की बात कह कर अपने साथ ले गई। उसके बाद कोर्ट में प्रधान के वकील ने जमानत की अर्जी लगाई जंहा कोर्ट ने जमानत को खारिज कर दिया उसके बाद जयपुर हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई जंहा पर प्रधान  जमानत पर रिहा हुई। जिसमे पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी ने प्रधान को जमानत दिलाने के लिये पुरजोर तरीके से साथ खड़े रहे। शुक्रवार को प्रधान माया गुर्जर ने पंचायत समिति कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना कर समर्थकों की मौजूदगी में कुर्सी ग्रहण की ओर कार्य शुरू किए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों व प्रधान समर्थकों ने प्रधान माया गुर्जर को पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रधान माया गुर्जर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि में निर्दोष हु ओर मुझे राजनीतिक द्वेषता के कारण फसाया गया है ओर जिसने मेरे साथ बुरा किया उसका भगवान बुरा करेगा। ओर मेने किसी के बारे में बुरा नही सोचा मेरी ईमानदारी मेरे साथ हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।