संस्था प्रधान ने अच्छे अंक देने का हवाला देकर अपने फार्म हाउस में 12 बच्चों से दो दिन करवाया बालश्रम, बच्चों व ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

Sep 16, 2023 - 16:01
 0

सरदारशहर। एक तरफ तो सरकार बालश्रम रोकने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है। दूसरी तरफ गांव रूपलीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा के द्वारा कक्षा 12 वीं के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में अच्छें अंक दिलवाने व कुछ मजदूरी देने के बहाने से अपने नीजी फार्म हाउस में दो दिन तक बाजारे की फसल कटवाई गई। खेत में काम करवाने का बच्चों के अभिभावको को पता लगने पर प्रधानाचार्य को फोन किया तब उन्होने कहा कि बच्चे है। काम के अनुसार इनको खुश भी कर देगें। संस्था प्रधान की कार्यशैली से अधिकतर स्कूल स्टाफ भी खुश नहीं है। ऐसे में शनिवार को स्कूल के सभी विघार्थियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल गेट के ताला लगाकर दो घंटे तक प्रधानाचार्य को यहां से हटाने की मांग करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कक्षा 12 के मुकेश, राजेश, मदनलाल, प्रभुराम, जगदीश सहित अन्य विधार्थियों ने बताया कि हमारे को प्रधानाचार्य सर ने कहा कि हमारे खेत में बाजारे में फसल काटनी है। आपको बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक मिलेगें तथा काम के अनुसार मजदूरी भी देंगे। लेकिन एक दिन काम किया तो हमारे को कुछ नहीं दिया। बोले दूसरे दिन देगें लेकिन अभी तक हमारे को कुछ नहीं दिया। सर मुझे बोले कि आप फार्म हाउस में काम करने की बात घर पर नहीं बतानी है।  

प्रधानाचार्य बोले खेत में काम किया था हम उनको खुश कर देगें, आगे ध्यान रखेगें

प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि बच्चों की मेरे साथ भावना जुड़ी हुई थी। इसलिए मेरे फार्म हाउस में काम किया था। बाजरे की फसल से सीट्टे तोड़े और कड़बी काटी गई। अब बच्चे नाराज है तो उनको मना लूगां। उनका जो भी बनता है वो दे दूंगा। प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों को पहले कहा कि मैने मेरे फार्म हाउस में काम नहीं करवाया। बढते विवाद को देखते हुए कहा कि बच्चे मेरे साथ जुड़े हुए है इसलिए मेरे फार्म हाउस में काम किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।