स्कूलों के विकास कार्य करवाने से संवरता है देश का भविष्य: भामाशाह खिची

Feb 28, 2023 - 15:55
 0
स्कूलों के विकास कार्य करवाने से संवरता है देश का भविष्य: भामाशाह खिची


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय गांधी बस्ती स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुजानगढ़ नागरिक परिषद की ओर से बनवाये गये टीन शेड का लोकार्पण सभापति प्रतिनिधि मोहम्मद ईदरीश गौरी, भामाशाह अब्दुल करीम खिची, उप सभापति अमित मारोठिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भामाशाह अब्दुल करीब खिची ने कहा कि सुजानगढ़ नागरिक परिषद जरूरतमंद स्कूलों केे लिए हमेशां से ही विद्यार्थियों के हित में काम करती आई है और भविष्य में भी यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अगर भामाशाह या संस्थाएं काम करवाती हैं, तो बच्चों का भविष्य संवरता है। इसलिए भामाशाहों को सरकारी स्कूलों की ओर रूख करना चाहिए। सभापति प्रतिनिधि मोहम्मद ईदरीश गौरी ने कहा कि स्कूल में बिल्डींग के लिए जगह कम है, जिसके लिए विधायक महोदय से बात करके समस्या समाधान के प्रयास किए जायेंगे। कार्यक्रम में गौरी ने कहा कि हमें सामाजिक भेदभाव और वैमनष्य फैलाने वालों से दूर रहते हुए देश के सुनागरिक बनने के प्रयास करने चाहिए। उप सभापति अमित मारोठिया ने भी सुजानगढ़ नागरिक परिषद के कार्यो तथा नवरतनमल सुराणा के प्रयासों की सराहना की। संस्था प्रधान कमलेश ढ़ाका ने कहा कि बच्चों के बैठने के लिए जगह कम है, इसलिए कक्षा कक्ष की ओर भी दूसरा टीनशेड जल्द शुरू करवाया जावे। इसी प्रकार स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था भी माकूल करवाई जावे। इस अवसर पर पार्षद ओंकारमल मेघवाल, प्रधानाचार्या कमलेश ढ़ाका, पूर्व पार्षद श्याम लाल गोयल, कांग्रेस नेता सलीम गौरी, रणवीर गुणपाल सहित अनेक मंचस्थ रहे।
 कार्यक्रम में बालिकाओं ने और शिक्षक गजानंद प्रजापत ने स्वागत गान पेश किया। इससे पहले अतिथियों ने मंा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत गजानंद प्रजापत, रामगोपाल खिलेरी, जावेद, ओमप्रकाश, संदीप कुमार, राजेंद्र सारण, सीमा, सउदी अब्बास आदि ने किया। संचालन अशोक कुमार अत्रि ने किया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।