परिवार के लोग छत सोए रहे चोर ने सोने चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने पुलिस थाने में की शिकायत

Jun 14, 2023 - 16:55
 0
परिवार के लोग छत सोए रहे चोर ने सोने चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, पीड़ित ने पुलिस थाने में की शिकायत

सरदारशहर। तहसील क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन तहसील के किसी न किसी गांव से चोरी की घटनाएं सामने आ जाती है। ताजा मामला तहसील के नजदीकी गांव पूलासर से सामने आया हैं। यहां चोर ने सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिस समय चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उस समय मकान मालिक घर की छत पर सो रहे थे। जानकारी के अनुसार पूलासर गांव के नरेंद्र पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राह्मण ने पुलिस थाने में शिकायत दी कि मंगलवार की रात्रि को 10 बजे में व मेरे परिवार के लोग खाना खाकर अपने घर के आंगन की पोली का गेट बंद करके छत पर जाकर सो गए। उसके बाद रात्रि में किसी समय कोई अज्ञात चोर हमारे घर में घुसकर आंगन की पोली का कुंदा तोड़कर अंदर घुस गया और कमरें का दरवाजा खोलकर कमरें में रखी लोहे की अलमारी से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने की बाली, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सिंगल चांदी की पाजेब, एक चांदी की बिछूड़ी, एक चांदी की तागड़ी चोरी कर ले गया। बुधवार को सुबह वक्त करीब 5 बजे हम लोग उठे तो घर की पोली व कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था और कमरें में रखी अलमारी भी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखा सामान व कपड़े बिखरे पड़े थे। संभालने पर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।