सभापति ने किया 1 करोड़ रूपये से अधिक लागत की सड़क का शिलान्यास

चूरू नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने बुधवार को राममन्दिर से गढ़ चौराहा होते हुए सफेद घंटाघर से सुभाष चौक तक करीब 1 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़कों के विकास के लिए करोड़ो रूपयों की राशि स्वीकृत की है। जिससे शहर के विभिन्न वार्डाे में आवश्यकतानुसार सड़कों का निर्माण कार्य एवं शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चूरू में सड़कों को लेकर ऐतिहासिक बजट आवंटित किया है और उन्होने कहा कि आप मांगते मांगते थक जाओगे मैं विकास के लिए धन देते देते नही थकूगा। सभापति ने बताया कि मानसून और बरसात का समय होने के कारण सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जा सका जबकि विभिन्न वार्डाे में सड़क निर्माणों के टेण्डर जारी हो गये थे। उन्होने बताया कि चूरू शहर की मुख्य सड़क का कार्य लम्बे समय से लम्बित था अब जल्द ही शहर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जायेगा। ठेकेदार को आदेशित किया कि इस मुख्य सड़क का निर्माण कार्य रात्रि के समय किया जाये ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। उन्होने बताया कि संबंधित तकनीकी अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि सडक निर्माण के कार्याे में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता मंजूर नही होगा। उन्होने बताया कि सड़क निर्माण कार्याे का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेगी और कमी पाये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होने शहरवासीयों से अपील की है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान संयम बनाये रखे। खुदाई करके सड़क निर्माण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रेल्वे स्टेशन के सामने लगी स्ट्रीट लाईट के बने सर्किल के सौन्दर्यकरण का कार्य एवं लोहिया कॉलेज के सामने इन्टरलोक लगाने का कार्य जारी है व चूरू शहर में करोडो रूपये का काम होना बाकि है। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बजरंग सोनी, डॉ. पवन गोयल, पार्षद विनोद खटीक, विमल शर्मा, समीउल्लाह खान, बाबू मंत्री, शाहरूख खान, अनीश खान, शाहिद खान, पूर्व पार्षद अली मोहम्मद भाटी, आबिद खान, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ निर्बाण, शकुर शेख, मनोनीत पार्षद संजय भाटी, शिव कुमार शर्मा, रामेश्वर नायक, आरिफ कुरेशी, डॉ. पवन गोयल मोहन लाल सरोठिया, अशोक, प्रकाश बुन्देला, मुकेश सैन, दिनेश सैनी, प्रीत चांवरिया सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिको ने सभापति का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।