स्ट्रीट लाईट्स हो हो रहा स्टेशन रोड़ का सौंदर्यीकरण

Jun 16, 2023 - 14:46
 0
स्ट्रीट लाईट्स हो हो रहा स्टेशन रोड़ का सौंदर्यीकरण


सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। सीएम बजट घोषणा के तहत शहर की स्टेशन रोड़ व मुख्य बाजारों में सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अब स्टेशन रोड़ का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। सभापति निलोफर गौरी ने बताया कि डिवाडर बनाया गया है और डिवाईडर के बीच दोनों तरफ बीओटी के जरिए रोशनी देने वाली लाईट्स लगाई जा रही हैं, ताकि स्टेशन रोड़ काफी खूबसूरत दिख सके। सभापति ने इन कामों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक मनोज मेघवाल का आभार जताया है। सभापति निलोफर गौरी ने बताया कि जल्द ही सालासर रोड़ और छापर रोड़ पर भी इसी प्रकार सौंदर्यीकरण के कार्य किए जायेंगे और नाथोतालाब स्थित ग्रीन स्पेस पार्क और ज्यादा कैसे सुंदर हो सके, इसके लिए भी नगपरिषद प्रयासरत है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।