सीकर पत्रकार दल ने उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

Mar 18, 2023 - 15:16
 0
सीकर पत्रकार दल ने उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट


सीकर जिला मुख्यालय के पत्रकारों का दल आज दिल्ली पहुंचा सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के दिल्ली निवास पर दल के पहुंचने पर सीकर सांसद ने पत्रकार दल का स्वागत किया तत्पश्चात पत्रकार दल ने लोकसभा कार्रवाई को देखा लोकसभा कार्रवाई देखने के तत्पश्चात पत्रकार दल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की उपराष्ट्रपति ने सीकर पत्रकार दल के सदस्यों को दिल्ली आने पर अभिनंदन किया पत्रकार दल ने संसद की विजिट करने के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की बिड़ला ने सीकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीघ्र ही वे खाटू दरबार में हाजिरी लगाने आएंगे संसद विजिट के दौरान पत्रकार दल ने केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित अनेक मंत्रियों और सांसदों से शिष्टाचार भेंट की सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर पत्रकार दल की संसद विजिट के बाद राष्ट्रपति भवन का अवलोकन करवाया तथा राष्ट्रपति संग्रहालय मैं देश के संग्रहित इतिहास से रूबरू कराया सीकर पत्रकार दल में जयप्रकाश ऋषिका आनंद सिंह कच्छावा द्वारका प्रसाद माथुर ज्ञानसिंह रामपुरा जगदेव सिंह पवार संतोष भगेरिया राजेंद्र गहलोत लक्ष्मीकांत जोशी विशाल सैनी श्याम मोहन शर्मा जावेद चौहान रईस खान प्रेम सैनी लोकेश सेन जीएल सैनी  अश्विनी मिश्रा सुनील पारमूवाल रफीक बहलीम शामिल रहे संसद विजिट के बाद सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का सीकर पत्रकार दल ने आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।