कबीरसर गांव में करणी माता मंदिर से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीण लामबंद
जयपुर टाइम्स
मण्डावा(निस)। गांव कबीरसर में मंगलवार को आयोजित हुई सभा मे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि करणी माता मंदिर के सामने हुए अतिक्रमण से पूरा गांव परेशान हैं। उक्त अतिक्रमी को बिना प्रतिष्ठा का सवाल बनाए अतिक्रमण को स्वयं हटा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो माता करणी की शरण में चला जाता है वह दूसरों को शरण देता है। यह काम प्रशासन का है प्रशासन को बार बार शिकायते करने के बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। समय रहते अगर प्रशासन इस अतिक्रमण को नहीं हटाएगा तो फिर एक दिन यहां सवामणि करके इसको ग्रामीणों की मदद से हटा देंगे। वहीं बिसाऊ के महंत रविनाथ ने कहा कि करणी माता मंदिर के सामने बने शौचालय को अगर प्रशासन नहीं हटाएगा तो जल्दी ही जनता हटाने को मजबूर हो जाएगी। वहीं अतिक्रमी राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर की विवादित भूमि व हमारी भूमि के बीच एक निजी व्यक्ति का बारह फुट का रास्ता जा रहा है। रास्ते के दूसरी तरफ हमारी पुरानी गुवाड़ी व चार दीवारी है। सभा में मंदिर के पुजारी आवडदान सिंह, कर्ण सिंह चारण, जयप्रकाश, सत्यपाल सिँह, उमेद सिंह, प्रताप सिंह, हरिराम, धर्मपाल, मनोज कुमार, बलबीर, प्रवीण सिंह, बेजाराम, कमल सिंह, जीवण सिंह, प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार नायक,परमेश्वर कुमार, मुकेश कुमार व सुरेंद्र कुमार मेघवाल, तनसुख, श्योदान सिंह सहित निकटवर्ती गांव टांई, पुरिया, नयाबास व पिलानी के भी सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति