एक्सीडेन्ट मे घायल को तड़पते देखा तो बनवा दिया सरकारी अस्पताल मे 40 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है आईसीयू , लोगों को नहीं भटकना पडेगा , 6 बेड के हाईटेक आईसीयू

सामान्य अस्पताल काे मिला आधुनिक आईसीयू: 40 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है आईसीयू , लोगों को नहीं भटकना पडेगा , 6 बेड के हाईटेक आईसीयू
भामाशाहा ने कहा जब तक आईसीयू रहेगा मेन्टेनस खुद करेगें
—।परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला , वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष विधायक हाकम अलीं खां, जिला कलेक्ट्रर अमित यादव ने किया उद्धघाटन
फतेहपुर। सरकारी अस्पताल मे घायल को तड़पते देखा तो एक भामशाहा ने 40 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है आईसीयू , लोगों को नहीं भटकना पडेगा , 6 बेड के हाईटेक आईसीयू बनावा दिया उसके जिन्दगी भर का मेन्टीनेस का खर्चा भी खुद उठायेगे।
परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला , वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष विधायक हाकम अलीं खां, जिला कलेक्ट्रर अमित यादव ने बुधवार को राजकिय धानूका उपजिला अस्पताल में देवड़ा परिवार के महबूब देवड़ा एवं महमूद देवड़ा द्वारा अपने पिता मरहूम हाजीजी मनवर खाँ देवड़ा की स्मृति से करीब 40 लाख रुपए की लागत से तैयार किए आधुनिक आईसीयू का उद्घाटन किया। विधायक हाकम अली खां , सहित अन्य अतिथियों ने भामशाहा परिवार के महमूद देवड़ा, अनवार देवड़ा,अस्पाक देवड़ा, अकरम देवड़ा ,असलम देवड़ा,बिलाल देवड़ा का सम्माान किया।
जिला कलेक्ट्रर अमित यादव ने कहा एक डिल्वरी मे मिथ्थ्या बनी है की सरकारी मे सही नही होती है। सरकारी करानी चहिए राजश्री योजना मे काफी लाभ मिलती है लड़की होती है तो 50 हजार रूपयें मिलते है। डिलवरी के फ्री रहती है। भामशाहों द्वारा जो सुविधा दी है उन सुविधाओं का डॉक्टर मरिजों का लाभ दे।
विधायक हाकम खां ने कहा कि अस्पताल मे इन्द्रा रसोई खुल जायेगी। ट्रोमा मे आपरेशन थियेट्रर बनेगा। विधायक ने कहा डायलेसिस कराने के लिए जयपुर सीकर जाना पड़ता है इस मांग पर भामशाहा देवड़ा ने डायलेसिस मशीन के साथ अन्य उपकरण देनें व अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर पर वाटर प्रुफ छत करवाने की घोषणा की। साथ कहा कि फतेहपुर मे मरे लाइक समाजिक काम हो तो मे जरूर करूगां।
मंत्री बिजेन्द्र ओला ने कहा एक्सीडेन्ट मे जाने जाती है। उसको कैसे कम करे फतेहपुर मे तीन हाइवे मिलेती है रोड़ सेफटी के हिसाब क्रिटीकल पांइट है। बहूत एक्सीडेन्ट होती है। बहूत सारे लोगों की जान जाती है। वो नही जानी चहिए उसको ध्यान रखते ट्रोमा की स्थापना की। आॅपरेशन थियेटर की जरूरत है। जिसके लिए 1 करोड़ रूपये तो किसी मद मे है। बाकि 68 लाख रूपयें जो लगगें उसके लिए रोड़ सफेटी डिपारेमन्र्ट की ओर वित्तिय स्वीकृती दे देगें। हमने हादसों मे कमी लाने के लिए प्रयास किये आई आईटी चैन्नई की मदद ली है। एक भी आदमी भी जान नही जानी चहिए। धन कमना महत्वपूर्ण नही है। व्यक्ति का मन होना चहिए मनवता की सेवा मे देवड़ा परिवार ने बड़ा काम किया है। डॉ. इमरान खां ने बताया कि राजकिय उप जिला धानूका अस्पताल में गंभीर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हाईटेक आईसीयू तैयार किया गया है। आईसीयू में हर बेड पर मल्टी पैरा मॉनिटर लगाया गया है। साथ ही सभी बेड पर भर्ती मरीजों की स्थिति देखने के लिए सेंट्रलाइज पैरा मॉनिटर लगाया गया है, जिससे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी अपने कक्ष में बैठकर ही मरीजों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इस दौरान महमूद देवड़ा, अनवार देवड़ा,अस्पाक देवड़ा, अकरम देवड़ा ,असलम देवड़ा,फारूक चौहान, बिलाल देवड़ा ,नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी, उपसभापति प्रतिनिधी अजय रिणंवा, एसडीएम दयांनद रूहेल,तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर,डॉ दिलीप कुल्हरी, डॉ एसएन सबल, अमित जोशी, गफुर खां,हाजी गुलाम खां बसेवा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।