सरपंच प्रतिनिधि ने अपने जन्मदिवस पर 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Jul 7, 2024 - 21:38
 0


सेड़वा:- उपखंड क्षेत्र के बामरला डेर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हिलाल खान समा ने अपने जन्मदिवस को विशेष मनाने के लिए और यादगार बनाने के लिए पौधरोपण किया । अला बचाया दल ने बताया कि रविवार को बामरला डेर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने प्रयावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए विद्यालय और ग्राम पंचायत में 500 पौधे लगाकर अपना जन्मदिवस मनाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानाणी जाटों की ढाणी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामरला डेर और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
इस मौके पर ग्रामीण कालू खान,  हासम खान, रायसिंह खान, वनाराम वायदना खान, लाखाराम पीईओ शिवचरण समस्त विद्यालय शिक्षकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।