सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने आवास पर अधिकारियों की मीटिंग ली, बिजली, पानी की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

सादुलपुर 31 मई 2023
विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने आज विधायक निवास स्थान पर बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को आमजन को राहत दिलाने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों की मीटिंग। इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में जो पेयजल पाइप लाइन डाली जा रही हैं वो पाइप लाइन इस हिसाब से डाले कि नई बनी हुई सड़क ख़राब ना हो, जहां पर सड़क या खर्रा निर्माण का कार्य होना हैं वहाँ पहले पेयजल योजना का पाईप डाले और इसी दौरान घर घर कनेक्शन भी कर देवे ताकि फिर सड़क बनने के बाद पाइप डालने से सड़क ख़राब ना हो और आमजन को समस्या ना हो, साथ ही कहा कि गर्मी का समय हैं और कही भी पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। और वर्तमान में जो आँधी तूफ़ान का दौर चल रहा हैं ऐसे में खम्भे और तार टूट जाते हैं उन खम्बों और तारों को जितना जल्दी हो सके निस्तारण करने का कार्य करे ताकि शहर और ग्रामीणवासियो को राहत मिल सके।
इस दौरान नगर पालिका इओ प्रियंका बूड़ानिया, जलदाय विभाग के अधिकारी रामकुमार झाझड़िया, xen प्रोजेक्ट लाल बहादुर गोदारा, पीडब्ल्यूडी aen विकास गोयल, बिजली विभाग के aen दिनेश यादव, नगर पालिका प्रतिनिधि नियाज मोहम्मद सहित समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।