नोहर की रुखसाना बनी विजेता, चिड़ावा के रॉमिल निगम रहे रनर अप 

Sep 4, 2023 - 15:40
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। संगीत साधना संस्थान सुजानगढ़ एवं आस्था म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महेश्वरी सेवा ट्रस्ट में 2 दिन तक आयोजित राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता का फाइनल रविवार देर रात तक चला। अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी ने बताया कि पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद् सभापति निलोफर गौरी ने की मुंबई से संगीतकार दिलीप सेन व राजस्थान की स्वरकोकिला जयपुर से सीमा मिश्रा जज थे। सचिव मुकेश रावतानी ने बताया कि फाइनल में 15 प्रतिभागियों के दो राउंड में नोहर की रुखसाना विजेता, चिड़ावा के रॉमिल निगम दूसरे व झूंझनूं के मुकेश तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार व 5100 की नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल राउंड में शब्बीर छापर, अतुल सियोता, वीरेंद्र सिंह, रुकसाना किशनगढ़, मुकेश, अजय, मुस्कान, मोनिका, नेहा माहेश्वरी, चांदनी, नरेंद्र व शिवकुमार ने प्रस्तुतियों से समा बांधा। कार्यक्रम में सुजानगढ़ थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, श्यामसुंदर स्वर्णकार, एड. निरंजन सोनी, कमल तापड़िया, डॉ. एस के छाबड़ा. पवन तोदी, नवरत्न पुरोहित अतिथि थे।  सुरेश अरोड़ा, सांवरमल, शिवकुमार, नवरत्न पारीक, योगेश चतुर्वेदी, सुनिता रावतानी, सोनू करवा, मिनाक्षी शर्मा, श्याम करवा, चयनिका, वंदना, निशा, भवदीप भाटी,  सत्यनारायण, प्रतिष्ठ शर्मा, गोपी आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। सीमा  मिश्रा ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। संगीतकार दिलीप सेन ने संगीत से संबंधित बारीकियों को सभी प्रतियोगियों को बताया और कहा इन बारीकियों पर ध्यान दोगे तो आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की कंपटीशन का हिस्सा बन सकते हैं और विजेता भी। कार्यक्रम में मनोहर पुजारी सालासर, एवरग्रीन स्कूल के डायरेक्टर रतन सेन, साहित्यकार  घनश्याम नाथ कछावा, ज्योतिषाचार्य सुरेंद्र नामदेव, संदीप नामदेव, अशोक जाजू, पवन तोदी, रेखा सोनी, स्नेहा प्रभा मिश्रा, डॉ.शर्मिला सोनी सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि शर्मा, प्रकाश मायच्छ, पवन सोनी, हंस ध्वनि शर्मा, किशोर सोनी आदि लोग मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।