Rohit Poonia won the election for the post of President of Sadulpur Vidhansabha in the Youth Congress elections.

May 13, 2023 - 16:00
 0
Rohit Poonia won the election for the post of President of Sadulpur Vidhansabha in the Youth Congress elections.

यूथ कांग्रेस चुनाव में सादुलपुर विधानसभा के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में रोहित पूनिया ने विजय हासिल की उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी प्रदीप कुमार को1968 मतों से पराजित किया, रोहित पूनिया को 3130 मत प्राप्त हुए,रोहित पूनिया की जीत पर सतीश पूनिया गागड़वास के नेतृत्व में सोमवीर सरदारपुरा,श्यामसुंदर पूनिया,यूनस मुगल, आरिफ व्यापारी, प्रदीप रडवा, संजय कुबड़ी, राकेश पूनिया, इमरान खींची, दिनेश,संदीप मेहरा, अशोक सरावग,देव गोदारा, नसीम कुरैशी ,सत्यवान गागड़वास आदि ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया व बधाई दी, इस मौके पर रोहित पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वो सभी युवा टीम को साथ लेकर सभी का मान सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आमजन तक पहुचाने हेतु पूरा प्रयास करूंगा सभी वर्गों का सहयोग करूंगा सभी कार्यकर्ताओं का दिल से शुक्रिया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।