अहिर रेजीमेंट की मांग को लेकर आयोजित महासभा के पोस्टर का किया विमोचन 

Apr 8, 2023 - 16:28
 0
अहिर रेजीमेंट की मांग को लेकर आयोजित महासभा के पोस्टर का किया विमोचन 

विराटनगर।अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आयोजित होने वाली महासभा को लेकर शनिवार को तेवडी व भामोद में पोस्टर का विमोचन किया गया।शिक्षाविद जीएल यादव ने लोगो को संबोधित करतें हुए कहा कि 16 अप्रैल को मानसरोवर वीटी रोड पर आयोजित होने वाले महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।वही उपस्थित लोगो ने समाज में जनजागृति लाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर यादव समाज तेवड़ी अध्यक्ष छितर मल, डॉ लोकेश ,रामेश्वर यादव बिजली विभाग ,डॉ अभय यादव, कैलाश अध्यापक, मदन अध्यापक, हीरालाल ,महेंद्र यादव,शिंभू यादव, जयपाल यादव,श्योराम यादव,नरेश, तेजपाल यादव,नानूराम, रघुराज, महावीर, गोपाल,कानाराम,कमलेश सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।