राज सरकार ने महंगाई के दौर में राहत शिविर आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है -  बस्तीराम 

Jul 15, 2023 - 16:27
 0
राज सरकार ने महंगाई के दौर में राहत शिविर आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है -  बस्तीराम 

बहरोड़। महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्राम दुघैड़ा में आयोजित बाबा झरना वाले के भंडारे में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि बहरोड ने कहा कि राजस्थान सरकार ने महंगाई के दौर में राहत शिविरों आयोजित करके आम आदमी को राहत प्रदान करने का काम किया है
जय श्री जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित करने का काम किया गया था तथा गतिमान गांव के युवाओं द्वारा व्यायाम हेतु जिम की मांग की गई थी जिसकी ₹3 लाख की वित्तीय स्वीकृति पंचायत समिति के प्रधान कोटे से जारी कर के उनको सौंपी गई।
इस अवसर पर सरपंच सुरेश चंद भेडी ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस बहरोड विक्रम सिंह यादव प्रधान सरपंच संताजी सिंह सरपंच मुकेश यादव पार्षद मुकेश कुमार यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमित यादव धर्मपाल यादव सतपाल यादव सुरेंद्र सिंह यादव अमर सिंह यादव रतिराम मोहरा राम लाल यादव श्रीचंदगी पंच शीशराम पंच उदमी राम पंच सहित हजारों ग्रामीण महिला व युवा साथी उपस्थित थे ।
अंत में ग्राम वासियों ने भैरो बाबा भोमिया के रास्ते को पक्का करने की मांग की जिसको पक्का करवाने की घोषणा की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।