गांव-गांव पीले चावल वितरीत कर किया जनसंपर्क

Feb 25, 2023 - 16:32
 0
गांव-गांव पीले चावल वितरीत कर किया जनसंपर्क


सुजानगढ़ (नि.सं.)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित होने वाले महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम को लेकर गांवो में जनसंपर्क किया गया है। दिशा शेखावाटी महिला एवं बालिका विकास संस्थान की सचिव डाॅ. अमृता चैधरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गांव बोबासर, हेमासर, मलसीसर, कोलासर, मुरडाकिया, शोभासर व लोढसर में जनसंपर्क कर पीले चावल वितरीत कर कार्यक्रम में आगमन का न्यौंता दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का गांवो-गांवो एवम् राजकीय विद्यालय में जाकर बालिकाओं के साथ पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमृता चैधरी, पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, राजेंद्र भंवरिया व बजरंग ढिढारिया आदि मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।