वार्ड 20, 21 व 22 में नगरपालिका आपके द्वार के तहत हुई जनसुनवाई, वार्ड के लोगों ने किया पालिकाध्यक्ष चौधरी का स्वागत

सरदारशहर। शहर की नगरपालिका आपके द्वार के तहत सोमवार को वार्ड नंबर 20, 21 व 22 में नगरपालिका आपके द्वार जनसुनवाई रखी गई। इस अवसर पर वार्ड में व्याप्त समस्याओं को लेकर वार्डवासी जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं से नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी को अवगत करवाया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने समस्याओं को तुरंत निपटाने के लिए पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड के लोगों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी का साफा पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं वार्ड के लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपें गए। वहीं वार्ड की समस्याओं को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कर्मचारियों को समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने सड़क, साफ सफाई, गिनाणियों का रखरखाव, नालियों को लेकर अपनी समस्याओ से अवगत करवाया गया। जिनका समाधान करने के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ने दिए। इस अवसर पर लोगो ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी की ओर से पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से नगरपालिका आपके द्वार के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम हो रहा है। जनसुनवाई में नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनकर उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहे है। वहीं लोगो ने बताया कि वार्ड में लाइट, पानी, सड़क, नाली साफ सफाई, पट्टा बनाने सहित कई विकास कार्यों को लेकर वार्ड के लोग जनसुनवाई में आये हैं। वार्ड की समस्याओं को पालिका अध्यक्ष के सामने रखा है। पालिकाध्यक्ष ने सकारात्मक जवाब देकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि नए बोर्ड के गठन के साथ ही पिछले 2 वर्षों से लगातार शहरी क्षेत्र में विकास कार्य कर रहै है। हमने और हमारे साथियों ने मिलकर सौंदर्यकरण का अभियान भी चला रखा है। जिसका परिणाम आप देख रहे हो। हमें पिछले कुछ दिनों से सफाई और रोशनी को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिकायत हमारे पास आ रही थी तो हमने सच्चाई का पता करने के लिए नगरपालिका आपके द्वार कार्यक्रम रखा है ताकि वार्ड में जो भी समस्याएं हैं उनको तुरंत समाधान किया जा सके। वार्ड नंबर 21, 21 ओर 22 में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सफाई कर्मचारियों को बुलाकर वार्ड में सफाई करवाई गई है। वहीं लाइट की समस्या को लेकर भी हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचकर लाइट की समस्या का समाधान कर रहे हैं। मैं खुद मौके पर पहुंचकर काम देख रहा हूं। हमने जिस उद्देश्य के साथ इन कैंपों को शुरू किया था, हम हमारे उस उद्देश्य में कामयाब हो रहे हैं, विशेष रूप से साफ-सफाई, लाइट की समस्या वार्डों में ज्यादा आ रही थी उन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उनका समाधान करने की हमारी ओर से कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन का रोजगार दिया जा रहा है। आमजन से निवेदन है कि वह जनसुनवाई में अपना आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवे और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर नगरपालिका के सीताराम जी मीणा, प्रमोद माली, विजय सिंह, अनिल कुमार, बलदेव इंदौरिया, आनन्द सैनी शहीद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे वही इस मौके पर इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के मोनिका घिन्टाला, नेहा पूनिया, रंजनराम ने योजना के तहत जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किए।