पर्यावरण प्रेमी   राकेश कुम्हार "ग्रीन आइडियल अवार्ड" से सम्मानित 

Dec 1, 2024 - 21:30
 0
पर्यावरण प्रेमी   राकेश कुम्हार "ग्रीन आइडियल अवार्ड" से सम्मानित 

जमवारामगढ़। श्री कल्पतरु संस्थान द्वारा आयोजित ग्रीन आइडियल अवार्ड , एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्य के लिए पर्यावरण प्रेमी राकेश कुम्हार को सम्मानित किया गया।  राकेश कुम्हार को पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए यह अवार्ड मिला है। कार्यक्रम में राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे़ ,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर , सांसद मंजू शर्मा ने सम्मानित करते हुए वृक्षारोपण में कार्य करने पर सराहना की और आगे भी वृक्षारोपण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।  राकेश कुम्हार को सम्मानित होने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।राकेश कुम्हार द्वारा चलाई जा रही है आओ पर्यावरण के लिए खास करें मुहिम की मेहनत रंग लाई ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।