सिवरेज के दूसरे फेज का विधायक ने किया शिलान्यास, भाजपा नेताओं ने की फ्लैक्स पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मोदी का पोस्टर लेकर जमीन पर बैठे रहे भाजपा नेता
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय एन के लोहिया स्टेडियम में सिवरेज योजना के दूसरे फैज का विवादों के बीच विधायक मनोज मेघवाल ने शिलान्यास सभापति निलोफर गौरी की मौजूदगी में कर दिया। विवाद इस बात का रहा कि अमृत योजना के तहत 51 करोड़ की स्वीकृति आई है और इसमें काफी बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार का है। उद्घाटन कार्यक्रम के फ्लैक्स पर न तो प्रधानमंत्री की फोटो थी और न ही मुख्यमंत्री की। प्रधानमंत्री की फोटो फ्लैक्स पर लगाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने विरोध जताया और पूरे कार्यक्रम के दौरान जमीन पर ही पीएम मोदी का पोस्टर हाथों में लेकर कुछ भाजपा नेता बैठे रहे। हालांकि कार्यक्रम से पहले सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने भाजपा नेताओं से विरोध न करने की समझाईश की, लेकिन बात नहीं बनी। विधायक के पहुंचते ही भाजपा नेता मनोज पारीक, कमल दाधीच, रामनिवास बुगालिया, जय श्री दाधीच, नरेंद्र गुर्जर, विश्वदीपक काछवाल आदि ने नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाये। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पर मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे। सीआई व पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को एक दूसरे से दूर किया।
51 करोड़ से बिछेगी 48 किमी सिवरेज लाईन -
विकास कार्यों की सौगात के तहत विधायक मनोज मेघवाल, सभापति निलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया ने हरी झंडी दिखाकर ड्राईवर अमजद खान को रवाना किया। इस दौरान अनेक पार्षद मौजूद रहे। इसके बाद विधायक मनोज मेघवाल ने शिलापट्ट का अनावरण करके सिवरेज के दूसरे फैज का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि मेरा एकमात्र ध्येय प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास कार्य करवाना है। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में रेलवे ओवर ब्रिज की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और करीब एक माह बाद ही इसका शिलान्यास होकर काम शुरू होगा। विधायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 20 से ज्यादा पेयजल टंकियां बन रही हैं, जो काफी बड़ा काम यहां की जनता के लिए है। इसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में पीएचसी, सीएचसी के काम करवाये गये हैं। विधायक ने विपक्ष के लोगों से विकास कार्यों में सहयोगात्मक रूख अपनाने की अपील की।
सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि सुजानगढ़ को आधुनिक शहर बनाना हमारा लक्ष्य है, जिसके तहत जल्दी ही 10 करोड़ की लागत से 60 और सड़कें बनेंगी और जनता के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के हम प्रतिबद्ध हैं। उप सभापति अमित मारोठिया ने कहा कि पिछले दो सालों में सौ करोड़ की सड़कें क्षेत्र में बनाई गई हैं। कार्यक्रम में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, मोहम्मद ईदरीश गौरी, तहसीलदार प्रवीण कुमार, आयुक्त दलीप शर्मा, कांग्रेस नेता विद्याधर बेनीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा भी मंचस्थ रहे। वहीं कंपनी की ओर से मनीष कुमार ने प्लान की जानकारी देते हुए कहा कि 15 मार्च 2025 तक यह कार्य पूरा होगा, जिसके तहत बाहरी क्षेत्र के 2850 घर सिवरेज से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम से पहले अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्रारूपकार उदयसिंह गुर्जर, भंवरलाल मेहरड़ा, लोकेश जांगिड़, तिलोकचंद, सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल आदि ने किया। कार्यक्रम में पार्षद सिराज खान कायमखानी, प्रदेश वाल्मिकी, बजरंग सैन, सौरभ पीपलवा, पार्षद हितेश जाखड़, ईकबाल खान, इस्माईल खान, अमजद खान कायमखानी, आसिफ अली चौहान, आसिफ खां नसवाण, ओंकारमल मेघवाल, भैराराम प्रजापत, फारूक भूट्टा, विद्याप्रकाश बागरेचा, मधु बागरेचा, उषा बगड़ा, सरला पांडे, मास्टर दाउद काजी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के बाद बशीर खान फौजी ने विधायक से कहा कि कुछ क्रॉस मुख्य बाजारों में सहीं नहीं किए जा रहे हैं, जिसके कारण जनता काफी परेशान है। इस बात को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बशीर खान फौजी की जिद बहस भी हुई।
फोटो न. 5 का कैप्शन: सुजानगढ़-सिवरेज के दूसरे फैज का शिलान्यास करते विधायक व अन्य।
फोटो न. 6 का केप्शन: सुजानगढ़-प्रधानमंत्री का पोस्टर लेकर जमीन पर बैठे भाजपा नेतागण।